दिल्ली और हरियाणा के सिंघु बॉर्डर (tent city singhu border) पर किसानों का लगातार जमावड़ा बढ़ता है. यहां आपको टैक्ट्रर ट्रालियों का शहर (Trolley City) नजर आएगा. जीटी करनाल हाईवे पर ट्रालियों का पूरा शहर बस गया है. यहां चारों ओर तंबू नजर आएंगे. ट्रैक्टर ट्रालियों का यह रेला 5 से 6किलोमीटर लंबा फैल गया है. आंदोलन से जुड़े टोनी संधू का कहना है कि यहां हजारों की तादाद में लोग आ रहे हैं. उम्मीद है कि पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के बाहर भी किसान आंदोलन जाग रहा है.