Tirupati Temple News: Non-हिंदू कर्मचारियों को निकाले जाने की बात क्यों | Hindu Staff | NDTV India

  • 15:17
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2024

 

Tirupati Temple News: करीब दो महीने पहले तिरुपति मंदिर अपने लड्डुओं की वजह से जबरदस्त चर्चा में था...खबर ये थी कि लड्डू में जिस घी का इस्तेमाल किया गया, उसमें चर्बी मिलाई गई थी...आज फिर एक बार तिरुपति मंदिर चर्चा में है...इस बार खबर ये है कि मंदिर के बोर्ड ने उन कर्मचारियों को मंदिर के काम-काज से हटाने का प्रस्ताव पास किया है, जो हिंदू नहीं हैं, यानी गैर-हिंदू धर्म को मानने वाले कर्मचारी हैं...आखिर गैर हिंदू कर्मचारियों को हटाने की मांग क्यों की गई है...इसका लड्डू विवाद से क्या संबंध है...और क्या किसी मंदिर से गैर-हिंदू स्टाफ हटाए जा सकते हैं...एक-एक करके आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा, ये रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो