Tirupati Mandir Board: करीब 6 महीने पहले तिरुपति मंदिर अपने लड्डुओं की वजह से जबरदस्त चर्चा में था...खबर ये थी कि लड्डू में जिस घी का इस्तेमाल किया गया, उसमें चर्बी मिलाई गई थी.आज फिर एक बार तिरुपति मंदिर चर्चा में है...इस बार खबर ये है कि मंदिर के बोर्ड ने उन कर्मचारियों को मंदिर के काम-काज से हटाने का नोटिस दिया है, जो हिंदू नहीं हैं, यानी गैर-हिंदू धर्म को मानने वाले कर्मचारी हैं.आखिर ऐसा क्यों किया गया. क्या किसी मंदिर से गैर-हिंदू स्टाफ हटाए जा सकते हैं...ये रिपोर्ट देखिए