यूपी के श्रावस्ती से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे और शायद थोड़ा हंस भी पड़ें, लेकिन ये मामला बहुत गंभीर है। चोरों ने 5 गांवों में चोरी करने का खुला अल्टीमेटम दिया, बाकायदा तारीख और समय बताकर चिट्ठी चिपकाई। पुलिस ने इसे अफ़वाह बताकर नज़रअंदाज़ कर दिया। लेकिन फिर चोरों ने जो किया, उसने पूरी यूपी पुलिस को ठेंगा दिखा दिया। देखिए हमारी इस स्पेशल रिपोर्ट में कि कैसे चोर आजकल 'वर्क फ्रॉम होम' नहीं, 'इन्फॉर्म फ्रॉम होम' करके चोरी कर रहे हैं और कैसे पुलिस की एक छोटी सी लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ गई। क्या आपके इलाके में भी ऐसी कोई अजीब घटना हुई है? कमेंट्स में हमें बताएं।