तीन राज्यों ने रेलवे से कोविड केयर कोच की मांग की है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना ने इन कोच की मांग की है. रेलवे ने 5231 कोविड केयर कोच तैयार किए हैं. एक ट्रेन में 10 कोविड केयर कोच बनाए गए हैं. इनमें 16 मरीजों के इलाज का इंतजाम किया गया है. कोच में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोनावायरस से लड़ाई लंबी चलने वाली है, लिहाजा इसे देखते हुए ही केंद्र सरकार तमाम इंतजाम कर रही है.