बिहार में लगातार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे उत्तर बिहार में कोसी, गंडक, बागमती नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। पानी के बढ़ते स्तर से बाढ़ का ख़तरा भी बढ़ गया है। लोग अपने घरों से पलायन करने लगे हैं। हालांकि प्रभावित इलाक़ों में राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम पहले से ही तैयार है।