केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि बजट का लक्ष्य ग़रीब, मध्यम वर्ग, मैन्यूफ़ैक्चरिंग सेक्टर को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि सबका ख़याल रखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पहली सरकार है जो 12 रुपये में 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर दे रही है। उन्होंने मध्यम वर्ग को टैक्स छूट नहीं देने पर कहा कि वित्तमंत्री ने बताया है कि मध्यम वर्ग को 4 लाख 44 हज़ार 200 रुपये तक पर टैक्स में छूट दी है।