NDTV Khabar

यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का नाम कुंबले या लिंबाराम के नाम पर, उठा विवाद

 Share

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम (Firoz Shah Kotla Stadium) का नाम अरुण जेटली के नाम पर रखे जाने और स्टेडियम में उनकी मूर्ति स्थापित करने को लेकर तो विवाद हुआ था. अब यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Yamuna sports Complex) को लेकर भी ऐसी खींचतान है. इसका नाम क्रिकेटर अनिल कुंबले और ओलंपियन लिंबा राम का नाम उछला है. 2010 के कॉमनवेल्थ से पहले यह स्टेडियम बना था. स्टेडियम में तीरंदाजी होती है और इससे जुड़े खिलाड़ियों का कहना है कि अनिल कुंबले के नाम पर बहुत चीजों के नाम हैं. ऐसे में तीरंदाजी या अन्य खेलों से जुड़े महान खिलाड़ियों को भी सम्मान दिया जाना चाहिए.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com