चुनावों में काले धन का इस्तेमाल रोकने के नाम पर दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली चुनावी बॉन्ड लेकर आए. इन बॉन्ड्स की कुल बिक्री 6128 करोड़ की रही. इनमें 602 करोड़ के बॉन्ड भुनाए गए. इसमें बीजेपी फायदे में रही. लेकिन अब आरटीआई से ये बात सामने आ रही है कि आरबीआई और चुनाव आयोग दोनों ने ऐसे बॉन्ड का विरोध किया था. इसके बावजूद सरकार ये बॉन्ड लाई. आज संसद में ये मुद्दा भी गूंजा.
Advertisement