NDTV Khabar

क्या RBI और चुनाव आयोग के विरोध के बावजूद सरकार लाई चुनावी बॉन्ड?

 Share

चुनावों में काले धन का इस्तेमाल रोकने के नाम पर दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली चुनावी बॉन्ड लेकर आए. इन बॉन्ड्स की कुल बिक्री 6128 करोड़ की रही. इनमें 602 करोड़ के बॉन्ड भुनाए गए. इसमें बीजेपी फायदे में रही. लेकिन अब आरटीआई से ये बात सामने आ रही है कि आरबीआई और चुनाव आयोग दोनों ने ऐसे बॉन्ड का विरोध किया था. इसके बावजूद सरकार ये बॉन्ड लाई. आज संसद में ये मुद्दा भी गूंजा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com