ओबामा काल में हुए लंबे समझौते के बाद अब अमेरिका उस डील से बाहर आ गया है. ईरान न्यूक्लियर डील के समय ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे. ट्रंप के इस फैसले के साथ अब इजराइल के बेंजामिन नेतन्याहू ने कागजों का एक पूलिंदा दिखाकर कहा था कि ऐलान किया कि यह है ईरान के खूफिया परमाणु के सबूत.