ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन ने दावा किया कि उनका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है और वे कभी परमाणु बम नहीं बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका और इजरायल पर हवाई हमलों से अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ने का आरोप लगाया। इन हमलों में ईरान के कई परमाणु ठिकाने तबाह हो गए हैं, यहां तक कि कुछ यूरेनियम भंडार भी मलबे में दब गए। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामिनई ने अमेरिका के साथ किसी भी बातचीत को सिरे से खारिज कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के बजाय और भी गंभीर होता दिख रहा है।