US Government Shutdown: अमेरिका एक बार फिर सरकारी शटडाउन की चपेट में आ गया है, क्योंकि सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की पार्टी 60 वोट नहीं जुटा पाई। यह स्थिति तब आती है जब कांग्रेस संघीय एजेंसियों को चलाने के लिए बजट पर सहमत नहीं हो पाती, जिससे 'गैर-जरूरी' सरकारी कामकाज तुरंत रुक जाते हैं। पिछली बार 2018 में 35 दिन तक चले इस शटडाउन ने अमेरिकी इकॉनमी को $3 अरब का झटका दिया था। इस बार संकट और गहरा है, क्योंकि ट्रंप लाखों कर्मचारियों की छंटनी और कई अहम योजनाओं को स्थायी रूप से बंद करने के संकेत दे रहे हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच मेडिकेड कटौती और टैक्स क्रेडिट को लेकर जारी सियासी गतिरोध ने इस प्रशासनिक संकट को जन्म दिया है, जिसका सीधा असर 20 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों, आर्थिक डेटा और आम जनजीवन पर पड़ेगा, हालांकि FBI और सैन्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण कार्य जारी रहेंगे।