US Government Shutdown: अमेरिका में सरकारी शटडाउन के लंबे खिंचने से गंभीर आर्थिक परिणाम सामने आ सकते हैं। व्हाइट हाउस की एक मेमो के अनुसार, शटडाउन जारी रहने के हर हफ्ते अमेरिका की जीडीपी को $15 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है, और अगर यह एक महीने तक चला तो 43,000 लोग और बेरोज़गार हो जाएंगे। यह नुकसान उन 19 लाख संघीय कर्मचारियों के वेतन घाटे से अलग है, जो बिना सैलरी काम कर रहे हैं या छुट्टी पर भेजे गए हैं। व्हाइट हाउस ने इस आर्थिक संकट के लिए पूरी तरह से सीनेट डेमोक्रेट्स को ज़िम्मेदार ठहराया है, जो ओबामाकेयर स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी की फंडिंग को लेकर अड़े हुए हैं, जिससे राजनीतिक गतिरोध खत्म होने के बजाय और गहरा रहा है।