Delhi Blast Lal Qila का UP कनेक्शन! कहां-कहां नपे संदिग्ध Doctor? | Breaking News | Top News दिल्ली में लाले किले के पास जो धमाका हुआ उसके तार अब यूपी से भी जुड़ते दिख रहे हैं! क्या आप जानते हैं कि यूपी में कहां-कहां से संदिग्ध डॉक्टर्स की फौज दबोची दबोची गई हैं? ये व्हाइट कॉलर वाले संदिग्ध भारत को दहलाने की साजिश में कैसे शामिल थे? अब लेटेस्ट गिरफ्तारी किसकी हुई है और कहां से हुई है? आइए जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब. नमस्ते मैं हूं असीम और आप देख रहे हैं NDTV INDIA.