गैंगवार में गई बेकसूर ड्राइवर की जान, सरकार की तरफ से नहीं आया कोई खबर लेने वाला

  • 1:27
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2015
गुड़गांव शहर के बीचोबीच बुधवार को गोलीबारी कर अपराधी फरार हो गए, लेकिन 12 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस के हाथ से बाहर है। हाईटेक सिटी माने जाने वाले गुड़गांव की पुलिस के अभी ख़बर देने वालों के लिए ईनाम का ही ऐलान कर रही है। वहीं, इस गैंगवार में एक बेकसूर ड्राइवर की मौत हो गई है। इस दौरान कोई नेता या अफसर ड्राईवर के घर खबर लेने नहीं गए।

संबंधित वीडियो