Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. अब इंतजार महागठबंधन का है. उम्मीद है कि सोमवार को महागठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान भी हो जाएगा. महागठबंधन की घोषणा के बाद बिहार चुनाव की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. लेकिन सियासी समीकरणों के बनने-बिगड़ने के बीच एक और बात सुर्खियों में है. वह है भूमिहार नेताओं का लगातार दल बदलना. जहानाबाद से लेकर मोकामा और लखीसराय तक सियासी हवा का रुख़ बदल रहा है. भूमिहार समाज बिहार की राजनीति में हमेशा निर्णायक भूमिका निभाता आया है, ख़ासकर मगध, शाहाबाद और पटना प्रमंडल में.