13 अक्टूबर की रात मुंबई से सटे ठाणे जिले में एक मोटरसाइकिल सवार ने स्कूटर से जा रहे दो युवकों पर 8 राऊंड फायरिंग की और फरार हो गया. पडघा पुलिस ने अहमदनगर पुलिस की मदद से जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो पता चला वो पुलिस सिपाही है और उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से युवकों पर गोली चलाई थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने लूट के लिए गोलीबारी का शक जताया था. लेकिन अब जब जख्मी में से एक युवक अजीम सैयद की मौत हो गई है तो घर वालों का आरोप है कि ये लूट के लिए नहीं, बल्कि टारगेट किलिंग हैं क्योंकि आरोपी पहले नाम पूछा फिर गोली चलाई.