Raebareli Dalit Murder: रायबरेली में दलित की हत्या के बाद सियासत गरमा गई है। एक ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार का भरोसा योगी आदित्यनाथ पर कायम है। परिवार की एक महिला ने कहा – “योगी ही दलितों की रक्षा कर सकते हैं”। इस एक बयान ने पूरे विपक्ष को चुप करा दिया और इंसाफ के तराजू में बाबा का पलड़ा भारी कर दिया।