Breaking News: America के California में शूटआउट, ड्रग माफिया Sunil Yadav की हत्या

  • 3:49
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2024

Breaking News: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक बड़ी घटना को अंजा्म दिया है. सुनील यादव उर्फ गोली की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है. सुनील को ड्रग्स तस्करी का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप प्राप्त कर दुनिया भर में आपूर्ति करता था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये USA भाग गया था.सुनील यादव अबोहर फाजिल्का का रहने वाला था.सुनील पहले लॉरेश गैंग से जुड़ा था.

संबंधित वीडियो