Haryana IPS Death News: हरियाणा में IPS अधिकारी के सुसाइड केस ने तूल पकड़ लिया है। अधिकारी के परिवार की बनाई समिति ने आज चंडीगढ़ में महापंचायत बुलाई। महापंचायत में बड़ा फैसला लिया गया — हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर को 48 घंटे में हटाने की माँग। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन में काम कर रहे वाल्मीकि समाज के कर्मचारी सरकारी काम छोड़ देंगे। देखें पूरी रिपोर्ट, महापंचायत के अंदर क्या हुआ और अब सरकार की क्या प्रतिक्रिया है।