NDTV Profit Ignite के खास सत्र में कोटक AMC के MD नीलेश शाह ने निवेश, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और भारत की आर्थिक वृद्धि पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि मार्केट अब भी एक टेस्ट मैच की तरह है, जहां धैर्य और रणनीति सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप की टैरिफ नीति भारत के लिए कैसे वरदान साबित हो सकती है।