यूरोप और अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधियों (Delegation of europe african) का एक दल बुधवार को श्रीनगर पहुंचा है. प्रतिनिधियों का ये दल दो दिनों के दौरे पर है. प्रतिनिधिमंडल में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बड़े अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहा है. दरअसल केंद्रीय सरकार की कोशिश में राज्य में सामान्य होते हालात से विदेशी प्रतिनिधियों को रूबरू कराना है. इसमें कई राजनयिक शामिल हैं. ये दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस को हटाने, अनुच्छेद 370 (Article 370) के खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में बांटने के बाद से यहां के हालात को लेकर पाकिस्तान विदेशी मंचों पर प्रोपेगेंडा फैलाने में लगा हुआ है.