सड़कों पर अतिक्रमण कर बनाए गए धर्मस्थलों को हटाने (Religious Places Encroachment) का यूपी में अभियान शुरू हो गया है. मंदिर, मस्जिद या किसी अन्य धर्मस्थल के नाम पर सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. हाईकोर्ट के आदेश पर योगी सरकार (UP CM Yogi Adityanath) ने ऐसे अतिक्रमण हटाने का निर्देश देने का साहसिक कदम उठाया है. UP के गृह विभाग ने कहा है कि सड़क, गलियों या फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बनाए गए धर्मस्थल हटाए जाएं. जनवरी 2011 के बाद के नए ढांचे तुरंत हटाएं जाएं. उससे पहले के अतिक्रमण कर बने ढांचों को उनके प्रबंधकों के जरिये इन्हें कहीं और ले जाने को कहा गया है. सुप्रीम कोर्ट ऐसे मामले में राज्यों को पहले ही फटकार लगा चुका है. लेकिन इसके राजनीतिक परिणाम क्या होंगे, यह देखने वाली बात होगी. बिना सियासी नतीजों की परवाह किए बिना सरकार आगे बढ़ी है.