Sadhvi Prem Baisa Death Mystery: साध्वी प्रेम बाईसा की रहस्यमयी मौत को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। मौत से पहले साध्वी ने न्याय की बात कही थी और इंजेक्शन लगने के कुछ ही सेकंड बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। NDTV इंडिया से बातचीत में साध्वी प्रेम बाईसा के पिता वीरमनाथ जी ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि उन्होंने हर तरह की जांच के लिए लिखित अनुमति दे दी है, लेकिन सच्चाई सामने आनी चाहिए। पिता का दावा है कि इंजेक्शन के 3–4 मिनट के भीतर साध्वी ने दम तोड़ दिया, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह मेडिकल लापरवाही है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश? पुलिस जांच जारी है और देश सच जानना चाहता है।