शिक्षक को तमंचा स्मगलर बना दिया, घर के सीसीटीवी में क़ैद हो गई करतूत
प्रकाशित: सितम्बर 28, 2023 09:47 PM IST | अवधि: 4:02
Share
मेरठ में एक कोचिंग सेंटर में एक शिक्षक को दो पुलिसकर्मियों ने तमंचा स्मग्लर बना डाला. पुलिस दबिश देने के बहाने उनके घर आई और वहां खड़ी एक मोटरसाइकल में तमंचा डाल दिया और बाद में उस तमंचे को बरामद दिखाकर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.