टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टी20 में एक या दो गेंद में पासा पलट जाता है. लिहाजा हर वक्त सावधान रहने की जरूरत है. क्या इस मैच में 'पाकिस्तान टीम का सबसे बड़ा टारगेट विराट होंगे' इस सवाल के जवाब में एक्सपर्ट ने कहा कि विराट किस टीम के लिए टारगेट नहीं होंगे. वे एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, मान लीजिए पहले 6 ओवर में आकर वो पूरे 20 ओवर खेल जाएं तो वो मैच तो वहीं खत्म कर देंगे.