PM Modi Meets Team India: पीएम मोदी से मिलीं चैंपियन बेटियां, क्या हुई बात? | Women's World Cup 2025 PM Narendra Modi Meets Women's World Cup 2025 Champions: भारतीय महिला क्रिकेट ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब दो घंटे चली. पीएम मोदी ने इस दौरान चैंपियन बेटियों को विश्व विजेता बनने के लिए बधाई दी. भारतीय टीम ने इस दौरान पीएम मोदी को उनके नाम की जर्सी भेट की. इस जर्सी पर सभी खिलाड़ियों के साइन थे. पीएम मोदी ने इस दौरान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत के कैच की चर्चा की. साथ ही उन्होंने दीप्ति शर्मा से उनके हनुमान टैटू को लेकर सवाल पूछा. क्रांति गौड़ ने इस दौरान पीएम को बताया कि उनका भाई पीएम के फैन है, जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें मिलने के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री ने चैंपियन बेटियों को एक टास्क भी दिया.