कोरोना के मामलों में कमी जरूर देखने को मिल रही है लेकिन चिंता की बात ये है कि इसके लक्षण अब बदलते हुए दिख रहे हैं. एक साल बाद भी कोरोना के लक्षणों में बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी लोगों के मुंह पर छाले निकल आ रहे हैं तो कहीं जीभ पर सूजन के साथ सफेद चकत्ते देखने को मिल रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगर आपमें भी कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो सबसे पहले अपने आप को परिवार से अलग कर लें और कोरोना की जांच कराएं.