China HMPV Virus News: चीनी वायरस कितना खतरनाक? | Top 3 News

  • 6:31
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2025

China HMPV Virus News: कोविड-19 की महामारी को अभी तक लोग भुला नहीं पाए थे कि अब चीन में एक नए वायरस ने कहर मचा रखा है. बता दें कि कोरोना के 5 साल बाद अब चीन में वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) फैल रहा है. सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे पोस्ट किए गए हैं जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि ये चीन में तेजी से फैल रहा है और कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.चीन के अस्प्तालों में मरीज भरे पड़े हैं और शमशानों में भी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है फिर भी चीन इस वायरस को पूरी तरीके से झुटलाने में लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो वायरल हो रहे हैं उसे चीन ने सिरे से ख़ारिज कर दिया। बीजिंग ने तो यहां तक की कह दिया है कि विदेशी टूरिस्टों के लिए चीन पूरी तरह से सुरक्षित हैIndia

संबंधित वीडियो