3 बड़ी खबरें : Ceasefire पर पाक को वार्निंग | Border पर कैसे हैं हालात? | भारत-पाक DGMO करेंगे बात

आज की 3 बड़ी खबरें : Ceasefire पर पाक को वार्निंग | Border पर कैसे हैं हालात? | भारत-पाक DGMO करेंगे बात India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया है और संघर्ष फिलहाल रुका हुआ है. लेकिन दोनों मुल्कों के लिए आज का दिन अहम रहने वाला है. दोनों देश के डीजीएमओ के बीच वार्ता होने वाली है. इसके पहले पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल कासिफ अब्दुल्ला ने भारत के DGMO को शनिवार दोपहर को कॉल किया था फिर शाम 5 बजे से दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान कर दिया था. कल तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि 10 मई को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तानी डीजीएमओ के साथ मेरी बातचीत हुई थी. इसके बाद शाम 5 बजे से दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी और हवाई घुसपैठ रोकने को लेकर समहति बनी थी. अब आज दोनों डीजीएमओ के बीच फिर से बातचीत होगी.

संबंधित वीडियो