Judge Cash Case: भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने जस्टिस यशवंत वर्मा कैश (Justice Yashwant Verma Cash Case) रिकवरी केस की जांच रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी है. इस केस के जांच तीन जजों वाली कमेटी कर रही है. इस रिपोर्ट के साथ जस्टिस वर्मा का जवाब भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई इन-हाउस प्रोसेस के तहत की गई है... जब किसी जज के खिलाफ एग्जीक्यूटिव एक्शन जरूरी लगता है, तब सुप्रीम कोर्ट सरकार को रिपोर्ट सौंपता है...हांलाकि फिलहाल, इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है