Bareilly Bulldozer Action Update: उत्तर प्रदेश के बरेली उपद्रव मामले में अब तक 56 गिरफ्तारियां (Bareilly I Love Muhammad Row) हो चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में मौलाना तौकीर रजा के खास करीबी नदीम और नफीस खान भी शामिल हैं. यूपी पुलिस इस मामले में बहुत ही सख्ती से पेश आ रही है. उपद्रव के आरोपी नफीस की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) की तैयारी चल रही है. वहीं उसके चाचा ओमान रजा की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये संपत्तियां मौलाना तौकीर रजा से जुड़ी हुई हैं.