Rishabh Pant पर भड़के Sunil Gavaskar, Dressing Room से हटाने की कह दी बात

  • 2:41
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2024

Sunil Gavaskar Reaction On Rishabh Pant Dismissal: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह से ऋषभ पंत आउट हुए हैं. टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर आलोचना की है. यही नहीं उन्होंने उनके चुने गए शॉट को 'बेवकूफी भरा' करार दिया है. मैच के दौरान वह विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में नाथन लियोन के हाथों शॉर्ट फाइन लेग पर लपके गए. पंत के इसी गैर जिम्मेदाराना शॉट की गावस्कर ने आलोचना की है. उन्होंने एबीसी रेडियो पर बातचीत के दौरान कहा, 'बेवकूफी, बेवकूफी, बेवकूफी. दिन की शुरुआत उन्होंने नियंत्रण में रहते हुए की थी. वह संयमित भी नजर आ रहे थे. उन्होंने जब आक्रामक रुख अपनाया तब भी किसी दिक्कत में नजर नहीं आए . कमिंस के खिलाफ उन्होंने डाउन द ट्रैक आकर खूबसूरत शॉट भी खेला. लेंथ गेंद पर चौका जड़ा और पूल शॉट भी अच्छी तरह से खेला. मैच के दौरान जरुर बल्ले का कुछ किनारा लगा, लेकिन उन्होंने तबतक उन्होंने कुछ उल्टा-पुल्टा शॉट नहीं खेला.'

संबंधित वीडियो