Vinod Kambli के लिए फरिश्ता बने ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, हर महीने देंगे 30 हजार की आर्थिक मदद

  • 2:50
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

Vinod Kambli News: भारतीय क्रिकेट का जाना-माना चेहरा विनोद कांबली...जब इंडिया को जरूरत होती तो वो जमकर रन्स बनाते थे और मैच भी जिताते थे..मगर कुछ महीनों पहले जब कांबली सबके सामने आए थे तो काफी नासाज नजर आए..उनकी तबियत खराब लगी और वो निढाल से दिखाई दिए...ऐसे में जब कांबली को किसी की जरूरत पड़ी तो उनके लिए मदद का हाथ बढ़ाया भारतीय क्रिकेट का सितारा रहे सुनील गावस्कर ने..सुनील गावस्कर का चैंप्स फाउंडेशन जीवन भर विनोद कांबली को 30 हजार रुपये हर महीने देने वाला है..इसके अलावा मेडिकल खर्च के 30 हजार रुपये हर साल उनको दिए जाएंगे..गावस्कर का CHAMPS फाउंडेशन 1999 में इसी मकसद के साथ शुरु किया गया था..कि वो हर जरूरतमंद इंटरनेशनल क्रिकेटर की मदद करेगा..

संबंधित वीडियो