LSG vs DC IPL 2025: Rishabh Pant की Lucknow Super Giant की हार पर डांटने वाले Sanjiv Goenka कौन हैं?

  • 3:15
  • प्रकाशित: मार्च 25, 2025

Sanjiv Goenka Angry On Rishabh Pant Video: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में Delhi Capitals ने जीत को लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से छीन लिया। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों की अपनी पारी में पूरे मैच की कहानी को पलटकर रख दिया। लखनऊ की हार के बाद टीम के मालिक बीच मैदान पर ऋषभ पंत के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए। पंत के साथ गोयनका को बात करते हुए देख फैन्स को पिछले आईपीएल की याद आ गई, जहां लखनऊ टीम के मालिक ने केएल  राहुल की जमकर क्लास लगाई थी। पर सवाल ये की आखिर कौन है ये अरबपति कारोबारी जो इतने चर्चा में हैं साथ ही बताएंगे क्या है उनका बिज़नेस और  कितनी है उनकी कुल सम्पति?

संबंधित वीडियो