उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी आलोक लाल ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर कहा कि अपराधियों का अंत इसी प्रकार का होता है. जहा तक इसके पीछे राजनीतिक का सवाल है, तो जो सवाल उठाए जा रहे हैं, मेरे ख्याल से वो तो धीरे-धीरे पता चलेगा. जांच से बातें सामने आएंगी. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि अपराधी को पकड़कर न्यायालय में पेश करना चाहिए और कानून के तहत उसको सजा मिलनी चाहिए. अदालत से भले ही उसे फांसी की सजा मिले. इस एनकाउंटर की न्यायिक जांच होनी चाहिए. देखिए, समाजवादी पार्टी और पूर्व डीजीपी का एनकाउंटर पर और क्या कहना है...