Drone पर फेंका डंडा...देखिए हमले के बाद मौत के करीब कैसे पहुंचा याह्या

  • 1:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2024

 

Israel Killed Yahya Sinwar: वीडियो में आप देख सकते हैं कि हमास प्रमुख अपने आखिरी पलों में बेहद ही लाचार और बेबस सा दिख रहा है। गुरुवार की शाम इजरायल के हमले में हमास प्रमुख याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद IDF ने ये वीडियो साझा किया। इस वीडियो के जारी होते ही सिनवार के मारे जाने का सबूत भी सामने आ गया। मिली जानकारी के हिसाब से बताया जा रहा है कि इजरायल ने याह्या सिनवार को मार गिराने के लिए एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया था।

संबंधित वीडियो