South Africa Gold Mine Accident: खदान में बड़ा हादसा, 100 की मौत, करीब 350 खनिक अब भी खदान में फंसे

  • 1:41
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2025

South Africa Gold Mine Accident: दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में फंसे 100 खनिकों की मौत हो गई है. वहीं कई खनिक अभी भी खदान में फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि खदान में जिंदा बचे खनिक की हालत भी बेहद खराब है और उन्हें खदान में पड़े खनिकों के शव के साथ रहना पड़ रहा है. उन्हें ना तो खाना मिल पा रहा है और ना ही पानी, अधिकतर श्रमिकों की मौत भूख-प्यास से तड़प-तड़क कर हुई है. खदान से अब तक सिर्फ 18 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. जबकि 26 लोगों को खदान से सुरक्षित निकाला गया है.जानकारी के मुताबिक करीब 500 खनिक सोने की लालच में खुदाई करने के लिए सोने की बंद पड़ी खदान में अवैध तरीके से खुदाई करने उतरे थे.

संबंधित वीडियो