Bhopal Rape Case: फरहान और उसके दोस्त कैसे काम करते थे? इनके तार कहां-कहां तक फैले हुए थे? कैसे लड़कियां इनके हथकंड़ों के आगे मजबूर हो जाती थीं? ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब तलाशने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने दो दिन तक छानबीन की। इस बीच पूरे राज्य में ऐसे संभावित मामलों का पता लगाने के लिए SIT का गठन कर दिया गया है क्योंकि यकीनन जो कुछ भोपाल में हुआ वो बेहद संगीन है.