मध्यप्रदेश में स्कूलों की मनमानी की शिकायत पर स्कूली शिक्षा मंत्री का अभिभावकों से बर्ताव हैरत में डालने वाला है. राज्य में पिछले कई सालों से फीस नियामक कानून ठीक ढंग से लागू नहीं हो पाया है. इसके बावजूद सरकार को अभिभावकों के बजाय स्कूलों की चिंता है. कोरोना काल में सरकार अभिभावकों की परेशानी समझना तो दूर उनसे बात तक करती नहीं दिख रही है, बल्कि तल्ख तेवर अपनाए हुए है.