सोचिए… साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में एक घर के अंदर 3 लाशें खून से लथपथ पड़ी हों, महिला का मुंह बंधा मिले और बेटा खून के तालाब में पड़ा हो… मैदानगढ़ी थाना क्षेत्र के खरक गांव से निकली ये वारदात दिल्ली को दहला चुकी है। पुलिस को शक है कि छोटे बेटे सिद्धार्थ ने ही अपने परिवार का कत्ल किया है और फरार हो गया है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है या इस खौफनाक मर्डर के पीछे कोई और रहस्य छिपा है? पूरी जानकारी इस वीडियो में देखिए।