"बाग़ियों का जमीर मर गया"; महाराष्ट्र संकट पर बोले शिव सेना नेता संजय राउत

महाराष्ट्र के सियासी संकट में जो घमासान जारी है, उसमें आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब शिव सेना नेता ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि बाग़ियों को जमीर मर गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि होटल में मौजूद हर आदमी हमारा करीबी है. यहां देखिए संजय राउत क्यो बोले.

संबंधित वीडियो