Shiv Sena Leader Murdered In Moga: मुठभेड़ के बाद शिवसेना नेता की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. मुठभेड़ में 2 आरोपियों को गोली लगी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ताी कराया गया है. पंजाब के मोगा में शिवसेना नेता की हत्या का एक CCTV वीडियो सामने आया था. जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह अपराधियों ने पीछा कर उनको गोली मारी. इस हत्याकांड में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया. ये इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो है. इसमें तीन युवकों ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली.