Pakistan Train Hijack: अब तक खबरें आ रही थीं कि बीएलए के लड़ाकों ने सबसे पहले विस्फोट के जरिए पटरी को उड़ाया था...इसके बाद ट्रेन के रुकते ही ड्राइवर को गोली मारी थी...लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि वो गोली ट्रेन के ड्राइवर राणा अमजद यासीन को छू कर निकल गई थी...इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए मरने का नाटक किया...वो ट्रेन के इंजन में लाश की तरह पड़े रहे...27-28 घंटे बीतने के बाद जब आर्मी ने ट्रेन को हाईजैकर्स से आजाद करवाया...तो ट्रेन के ड्राइवर उठ खड़े हुए...आप खुद सुनिए...मौत के मुंह से बच निकलने वाले ड्राइवर की आपबीती.