Canada New PM Mark Carney: कनाडा के 24 वें पीएम बने मार्क कार्नी, भारत संग सुधरेंगे संबंध?

  • 4:31
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2025

Canada New PM Mark Carney: मार्क कार्नी अब कनाडा के नए पीएम हैं. उन्होंने पीएम पद की शपथ ले ली है. जस्टिन ट्रूडो की जगह उन्हे कनाडा की कमान मिली है. कार्नी कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री बने हैं . उन्हें एक बेहतरीन अर्थशास्त्री माना जाता है. वो बैंक ऑफ़ कनाडा और बैंक ऑफ़ इंग्लैंड के गवर्नर रह चुके हैं. वो उस वक्त पीम बने हैं, जब टैरिफ़ को लेकर कनाडा के अमेरिका से रिश्ता काफ़ी तल्ख़ हो चुके हैं. ट्रूडो के समय में कनाडा के भारत से रिश्तों में भी काफ़ी तकरार आ गई थी. हालांकि कार्नी ने हाल ही में जो बयान दिए, उनसे लगता है कि वो भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं.

संबंधित वीडियो