Top International News 15 March: Al-Aksa Masjid Attacked | US-Israel Plan On Gaza | Tesla Car Burned

  • 3:27
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2025

Top International News 15 March: Al-Aksa Masjid Attacked | US-Israel Plan On Gaza | Tesla Showroom Targeted In Berlin 

US-Israel Plan On Gaza: अमेरिका (America) और इजरायल (Israel) ने गाजा (Gaza) के लोगों को पूर्वी अफ्रीका में बसाने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए दोनों देशों के अधिकारियों ने मुस्लिम बाहुल अफ्रीकी देश सूडान, सोमालिया और सोमालीलैंड से बातचीत शुरू की है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गाजा के लोगों को पड़ोस के जॉर्डन और मिस्र में बसाने की बात कही थी। जिसे अरब देशों और फिलिस्तीनियों ने सिरे से खारिज कर दिया था. 

Al-Aksa Masjid Attacked: इजराइल (Israel) ने रमजान (Ramzan) के पवित्र महीने में अल-अक्सा मस्जिद पर हमला कर दिया है, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई है। अल जजीरा अरबी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सैनिकों ने पूर्वी यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद के प्रांगण में हमला किया, जबकि फिलिस्तीनी (Palestine) लोग सुबह की नमाज के लिए एकत्र हो रहे थे. 

Tesla Car Burned: जर्मनी राजधानी बर्लिन के विभिन्न हिस्सों में कल रात को चार टेस्ला वाहनों में आग लगा दी गई. पुलिस ने कहा कि इसका राजनीतिक ऐंगल भी हो सकता है, इसलिए आपराधिक जांच के लिए पुलिस राज्य सुरक्षा विभाग ने जांच को अपने हाथ में ले लिया है.

संबंधित वीडियो