रूस-यूक्रेन जंग के बीच युद्धविराम को लेकर कई प्रयास चल रहे हैं. इस कड़ी में सबसे बड़ी कोशिश कल हुई जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फोन पर बात हुई. बातचीत में ट्रंप ने पुतिन से क़त्लेआम रोकने की अपील की और यूक्रेनी सैनिकों को निशाना न बनाने को कहा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर ऐसा न हुआ तो फिर दूसरे विश्व युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं. एक तरफ युद्धविराम को लेकर चर्चा चल रही है वहीं रूस का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 73 ड्रोन को मार गिराया है. इन्हीं ड्रोन से यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को को निशाना बना रहा था. इन ड्रोन हमलों में एक शख्स की मौत भी हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए. साथ ही यहां के एक अपार्टमेंट में भारी तबाही मची कई फ्लैट क्षतिग्रस्त हुए और पार्किंग में आग लग गई.