यूपी के इस IAS अधिकारी को पसंद है शीर्षासन

  • 3:45
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2019
कांवाड़ियों को सेहत और पर्यावरण पर नसीहत देने से पहले यूपी में एक आईएएस अधिकारी दिनेश चंद्र शीर्षासन करने लगे. उन्होंने शीर्षासन के बाद कांवड़ियों से कहा कि पॉलीथिन के प्रयोग को सरकार ने बिल्कुल बंद कर दिया है. आप लोग भी अपने सेहत के लिए इसे बंद कर दें. यही नहीं गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा के साथ जब मंदिर की व्यवस्था देखने गए तो वहां भी दिनेश चार से पांच मिनट तक सिर के बल खड़े रहे. बता दें गाजियाबाद नगर निगम आयुक्त दिनेश चंद्र योग के बहुत शौकीन हैं और शीर्षासन उनका पसंदीदा योग है. उन्हें जब समय मिलता है वे योग करने लगते हैं. दिनेश का कहना है कि वे लगातार एक घंटे तक शीर्षासन करके रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.