Delhi Baba Molestation Case: बाबा चैतन्यानंद मामले में लड़कियों को कैसे ब्लैकमेल करती थीं Warden?

  • 8:51
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2025

Delhi Ashram Case: दिल्ली के आश्रम में चल रह डर्टी गेम का अब पर्दाफाश हो गया है. पुलिस बाबा चैतन्यानंद को गिरफ्तार करने के लिए उसके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस के जारी एक्शन के बीच ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर डर्टी बाबा के डर्टी गेम का आखिरकार खुलासा कैसे हुआ है. आखिर कैसे बाबा चैतन्यानंद की करतूत सबके सामने आ गई और कैसे उसके खौफ का साम्राज्य एक झटके में ध्वस्त हो गया. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इस पूरे मामले का खुलासा कैसे हुआ.

संबंधित वीडियो