Agni-Prime Missile का भारत ने किया सफल परीक्षण, रेलवे लॉन्चर से हुई लॉन्चिंग, जानें खासियत

  • 2:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2025

Agni-Prime Missile Test: भारत ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने इस मिसाइल का परीक्षण किया है. इस मिसाइल को नई पीढ़ी की मिसाइल कहा जा रहा है. खास बात ये है कि इस मिसाइल का परीक्षण रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से की गई है. ऐसा पहली बार है जब खास डिजाइन वाली रेल लॉन्चर से किसी मिसाइल को दागा गया है. #AgniPrimeMissileTest #AgniPrime #MissileTest #DRDO

संबंधित वीडियो